Agra Sansad Khel Spardha: आगरा में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के आखिरी दिन केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ आगरा से सांसद केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) भी मौजूद थे. मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मोदी (Narendra Modi) जी के शासन में सभी क्षेत्रों में गंभीरता से कार्य हो रहे हैं. सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन भी इसी क्रम में हुआ है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी जोरदार हमला बोला. 

खेल स्पर्धा के समापन के मौके पर आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अजय भट्ट ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि खेल स्पर्धा के आयोजनों से देश के खिलाड़ियों को ऊर्जा मिलेगी.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश में कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. उनके बयान और उनकी वाणी के बारे में सब जानते हैं. सदन में भी उनका हिट एंड रन का स्वभाव रहता है. उन्होंने कहा कि वो विपक्ष में है अपना काम करें.

मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली हो रहा है देश

अजय भट्ट ने देश की सेनाओं पर बोलते हुए कहा कि आज भारत की तीनों सेनाएं इतनी शक्तिशाली सक्षम है अगर कोई भी देश के ऊपर नजर उठाकर देखेगा तो उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा. मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश शक्तिशाली और विकसित हो रहा है. पहले जो भाषा हमारे पड़ोसी देश की होती थी वहीं विपक्ष की होती थी. इसका क्या मतलब निकाला जाए, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद लोगों ने कहा था कि यहां खून की नदियां बह जाएंगे पर मैं अभी कश्मीर होकर आया हूं वह खून की नदियां नहीं बल्कि विकास की गंगा बह रही है. रक्षा राज्यमंत्री से जब बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री पर सवाल पूछा तो कहा कि ये मेरा विषय नहीं है.