UP Politics: उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे अपने दौरे के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट पहुंचे और दिशा समिति की बैठक में शिरकत की. इस दौरान जिले के विभिन्न योजनाओं में बीजेपी विधायक, ब्लॉक प्रमुखों,अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास योजनाओं पर चर्चा की. मीडिया से बात करते हुए योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर BSP सुप्रीमो के ट्वीट, अखिलेश यादव के बयान और प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे पर मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया.


BSP सुप्रीमो मायावती के ट्वीट पर जवाब देते हुए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री और चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि 'अभी आगामी चुनाव में 6 महीने हैं, मायावती जी को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्हें मालूम था कि 6 महीने की वह मुख्यमंत्री बनाई गई थी. हर महीने क्रियाशील होते हैं और बड़े जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को विधायकों को मंत्री बनाए गया है. वह अनुभवी हैं जनहित में अच्छे परफॉर्म करेंगे.'


प्रियंका की कोशिश से कुछ नहीं होने वाला


प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे और यात्रा निकालने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'हर पार्टी को अपने-अपने चुनावी कार्यक्रम अपने मीटिंग करने का अधिकार है. यह उनका विषय है वह करेंगे. कांग्रेस जमीन से कटी हुई पार्टी है उनके लिए कोशिश में बहुत ज्यादा इजाफा होना नहीं है. लेकिन फिर भी उनको अधिकार है अपना दौड़े.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रियंका जी पार्टी की नेता है उनके अपने पार्टी के दौरे करने का स्वभाविक अधिकार है उनका अपना कार्यक्रम है.


किसानों के तर्क पूर्ण विषयों पर विचार करेगी सरकार


किसान आंदोलन और भारत बंद के सवाल पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे का कहना है कि जनता किसान के बारे में जो सुधार तीनों कृषि विधेयकों से किए गए हैं. उसके साथ खड़ी है और बार-बार हमारे लोगों की अपील है कि किसान आंदोलन से जुड़े लोग अपनी जिद छोड़कर जो तर्कपूर्ण विषय है उसे रखें. सरकार उनके हर तर्क पूर्ण विषयों पर विचार करने को हमेशा तैयार है.


अखिलेश यादव पर साधा निशाना


योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर अखिलेश यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने पलटवार करते हुए कहा 'वह विपक्ष के नेता हैं, उनको अपनी आलोचना करने का अधिकार है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सारे समाज की सभी ताकतों को एक गुलदस्ते की तरह से सजो कर बेहतर मंत्रिमंडल से साढ़े 4 बरस उत्तर प्रदेश में चलाया है और विस्तार में भी सभी समाज की शक्तियों का सामाजिक न्याय की शक्तियों का सब का बेहतर समन्वय किया गया है. अखिलेश जी अपने जिलाध्यक्षों की सूची एक बार कायदे से फिर से पढ़ लें तो उन्हें मालूम पड़ जाएगा कि वह कहां खड़े हैं और कितना वह एकांकी पार्टी चला रहे हैं.'


इसे भी पढ़ेंः
Bharat Bandh: राकेश टिकैत ने कहा- किसानों के प्रदर्शन को 3 राज्यों का आंदोलन बताने वालों के लिए आज का 'भारत बंद' तमाचा


Central Vista Project: पीएम मोदी ने कहा- नए संसद भवन के निर्माण में कामगारों के योगदान को याद रखने के लिए बनाएं डिजिटल संग्रहालय