Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आज शुक्रवार (3 नवंबर) को स्वतंत्रता सेनानियों की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के सभागार में हुआ. जिसमें केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जहां महेंद्र नाथ पांडे ने राष्ट्र की सेवा में बलिदान हुए वीरों को याद किया. 


गाज़ीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में '1942 की जनक्रांति और गाजीपुर जनपद में प्रतिरोध का लोक स्वरुप' राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि 'देश के वीरों को समर्पित इस कार्यक्रम में उन सभी महान वीरों के जीवन को स्मरण किया जो इतिहास के पन्नों में खो गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी गुमनाम योद्धाओं के बलिदान की गाथा को देश के जन जन तक पहुंचाया है.'


इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना


इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार को हराने के लिए विपक्षियों के इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला किया. दरअसल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से जब 5 प्रदेशों में हो रहे विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में बिखराव की स्थिति पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कथित इंडिया गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है. उनके साथ यह सब होना ही है उनके सामने देश नहीं है और हमारे सामने देश है.


अखिलेश कर रहे खिलाड़ियों का अपमान


इस बीच अखिलेश यादव का हालिया ट्वीट जिसमें उन्होंने कहा कि 'टीम इंडिया जिस तरह से श्रीलंका को हराया इस तरह से पीडीए बीजेपी को भी हराएगी', इस पर सवाल किया गया. तो महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि अखिलेश यादव इस तरह का ट्वीट करके होनहार खिलाड़ियों का सम्मान नहीं कर रहे हैं बल्कि उनका अपमान कर रहे हैं. 


दिल्ली के सीएम केजरीवाल को बताया भ्रष्ट


इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम केजरीवाल के जेल जाने की नौबत आने पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि 'भारत का यह दुर्भाग्य है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध अन्ना हजारे जैसे समाजसेवी का आंदोलन इन लोगों ने अपने स्वार्थ के चलते उसे भेंट चढ़ा दिया और यह आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले पर अपनी टिप्पणी कर चुका है. यह सरकार सिर्फ सत्ता पाने और लूटपाट करने के लिए बनी है जो साफ दिख रही है.'


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: कांग्रेस के लिए 'संकटमोचन' बनेंगे पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा? अखिलेश यादव की बढ़ सकती है टेंशन