Anupriya Patel on Interim Budget 2024: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मोदी सरकार के बजट को सराहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट अर्थव्यस्था, गरीब कल्याण और मध्यम वर्ग पर फोकस करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि बजट में आत्मनिर्भर और विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के प्रावधान किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की बदली हुई तस्वीर नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्यात को बढ़ावा दिया है.


बजट पर क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल?


केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत हर जिले में निर्यात संभावित उत्पादों की पहचान की जा रही है. लोकसभा चुनाव बाद सरकार बनाने के सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए गठबंधन हैट्रिक लगाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की जीत में संशय का सवाल नहीं है. देश में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर आए हैं. कांग्रेस के नारे 'गरीबी हटाओ' पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि गरीब कभी रेखा से बाहर नहीं निकल पाया.


'इंडिया गठबंधन में नीयत और नीति की है कमी'


उन्होंने दस वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि एनडीए के लिए गरीबी हटाओ नारा नहीं बल्कि संकल्प है. जनकल्याणकारी योजनाओं ने जनता के मन में विश्वास पैदा किया. इसलिए एनडीए गठबंधन को तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका मतदाता देने जा रहे हैं. उन्होंने इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन अब बचा कहां है. इंडिया गठबंधन के पास स्पष्ट नीति और नीयत दोनों का अभाव है. उन्होंने अपना दल को सामाजिक न्याय की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी बताया. 


Budget 2024 को लेकर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, लोकसभा चुनाव का जिक्र कर उठाए कई सवाल