Nainital News: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने शुक्रवार को कहा कि जी-20 बैठक का नैनीताल (Nainital) जिले के रामनगर में होना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. अजय भट्ट ने कहा कि 1999 में जी-20 की स्थापना के बाद इसकी बैठक हर वर्ष अलग-अलग देशों में होती है. इस बार सबसे बड़ा आयोजन भारत में हो रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया आर्थिक तंगी से गुजर रही है और हमारी सरकार ने अपनी आर्थिक स्थिति को संभाला है. केंद्रीय मंत्री ने ये बातें नैनीताल स्थित राज्य अतिथि गृह में हुए एक सादे कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में कही.

अजय भट्ट ने कहा कि इस वर्ष कुछ मित्र देश जैसे बांग्लादेश, मिस्र, मॉरिशस, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात भी भारत के आमंत्रण पर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. मंत्री ने बताया कि बैठक में आर्थिक मसलों और शेरपा ट्रैक पर चर्चा होगी. इसमें अलग-अलग देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या राजा होते हैं जो अपने राष्ट्र का नेतृत्व करते हैं. भारत का नेतृत्व नीति आयोग के सीईओ करेंगे. मंत्री ने कहा कि हमारा अन्न का भंडार भरा हुआ है और जिन देशों में भुखमरी जैसी स्थिति है, उन्हें हम अन्न देने की स्थिति में हैं. इस सम्मेलन के बाद भारत और उत्तराखंड की तस्वीर दुनिया के सामने रखी जाएगी.

उत्तराखंड में जी-20 समिट के तहत वर्किंग ग्रुप की बैठककेंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड के पर्यटन पर कहा कि नैनीताल में पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम से जुड़ा प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है. कार्यक्रम में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या भी मौजूद रहीं. बता दें कि जी-20 समिट के तहत उत्तराखंड में वर्किंग ग्रुप की तीन बैठक होगी. पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच रामनगर में आयोजित की जा रही है. इसके अलावा ऋषिकेश में भी बैठक होनी है. ऋषिकेश में बैठक 25 से 27 मई को होगी और तीसरी बैठक जून में आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें -

Ghaziabad News: गाजियाबाद में तेंदुए ने मचाया आतंक तो वन विभाग ने बिछाया जाल, पकड़ने के लिए निकाली खास तरकीब