UP News: उत्तर प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी (SP)  के संभल (Sambhal) से सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने बड़ा बयान दिया है. बर्क ने कहा है कि यूसीसी लागू करने से देश के हालात और खराब होंगे. देश के हालात अच्छे पैदा करनी की बजाय खराब करने की कोशिश की जा रही है. इस तरह के मसले छेड़ने से कोई फायदा तो है नहीं. इस समय वैसे ही पूरी मुसलमान कौम परेशान हैं और दूसरे मजहब के लोगों के भी अपने-अपने धार्मिक रीति-रिवाज हैं, उन सबको भी एक कानून मानने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है.


सपा सांसद ने आगे कहा कि ऐसी पाबंदी लगाने से पूरे देश को नुकसान होगा. दूसरे धर्म के लोग भी इसे पसंद नही कर रहे हैं, वह भी इसके खिलाफ हैं. इसे राजनीति में क्यों लाया जा रहा है. इसे राजनीति का मुद्दा नहीं बनना चाहिए. बर्क ने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर भुखमरी, बेरोजगारी और महंगाई है, उसकी तरफ ध्यान देना चाहिए लेकिन नहीं दिया जा रहा है. लोकसभा चुनाव करीब है और सरकार को सिर्फ 2024 का चुनाव ही दिखाई दे रहा है इसलिए इस तरह के मुद्दे यह लोग उछाल रहे हैं, जिससे देश की तरक्की का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सब सरकार के इशारों पर हो रहा है. मेरी सरकार से गुजारिश है कि इसे लागू न करें, इसके लागू करने से देश के हालात और खराब होंगे.


राजस्थान की घटना पर क्या बोले बर्क?


वहीं राजस्थान में महिला को निर्वस्त्र करने के मामले पर सपा सांसद ने कहा कि चाहे मणिपुर की घटना हो या राजस्थान की घटना, बेटियां किसी की भी हो वह हमारी बेटी है, चाहे वह हिंदू की बेटी हो या मुस्लिम की बेटी हो या दलित और आदिवासी की बेटी हो या किसी गरीब की बेटी हो, वह सब हमारी बेटियां हैं, देश की बेटियां हैं, बेटियों की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में बोलना चाहिए लेकिन वह नहीं बोल रहे हैं. बेटियों को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना बहुत शर्मनाक है. किसी भी धर्म की बेटी के साथ इस तरह की घटना होना हिंदुस्तान और इंसानियत के खिलाफ है. इससे ज्यादा शर्मनाक कोई बात नहीं हो सकती. यह इंसानियत की बर्बादी है. इस तरह की घटनाओं की पूरी दुनिया ने निंदा की है.


'पीएम मोदी को बोलना चाहिए'


बर्क ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. बीजेपी यह समझती है कि वह जीत जाएगी, वह बिल्कुल नहीं जीत पाएगी. इस तरह की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी जुबान खोलनी चाहिए, उन्हें इस पर बोलना चाहिए लेकिन वह नहीं बोल रहे हैं. सपा संसद ने कहा कि यह सब घटनाएं बीजेपी की हार का सबक बनेगी. सपा सांसद ने कहा कि इस तरह की घटनाएं हिंदुस्तान की शान के खिलाफ हैं और इंसानियत के खिलाफ हैं. इस तरह की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Elections: बीजेपी ने यूपी से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार किया घोषित, इस दिग्गज नेता को बनाया कैंडिडेट