UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद (Deoband) में गुरुवार को अल्पसंख्यक लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद और अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष बासित अली (Basit Ali) ने लोगों को संबोधित किया. सम्मेलन में मुस्लिम पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. समान नागरिक संहिता (UCC) कानून पर बोलते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि यह जल्द लागू होना चाहिए.


वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हमला बोलते हुए जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मुस्लिम समाज को बीजेपी का डर दिखाया जाता है. पर्सनल लॉ कानून मुस्लिम समाज के विकास में बाधक है. देश का आम मुसलमान भी चाहता है कि यूसीसी लागू हो. विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों को भड़काने का काम करते हैं. अब देश का मुसलमान बीजेपी के साथ खड़ा हो चला है.


जनता से लिए जा रहे हैं ये सुझाव


वहीं जमाल सिद्दीकी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल पूरे हो रहे हैं. सरकार ने समाज और गरीब कल्याण के लिए काम किए हैं, उन कामों को लेकर हम जनता के पास जा रहे हैं. पीएम के कामों से अवगत करा रहे हैं. साथ ही जनता का सुझाव ले रहे हैं कि क्या काम हमें करना चाहिए, जिससे गरीबी दूर हो और लोगों की परेशानी खत्म हो. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं किस प्रकार से मिलने चाहिए. इन सभी बातों को लेकर हम लोग महा संपर्क अभियान के माध्यम से जनता के बीच में जा रहे हैं और लोगों से बात कर रहे हैं.


जमाल सिद्दीकी ने आगे बताया कि इसी कड़ी में गुरुवार को देवबंद पहुंचे हैं. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबको साथ लेकर सबको विकास की ओर ले जाने का काम किया है. यूपी में अल्पसंख्यक और मुस्लिम की आबादी 14 फीसदी है, लाभार्थियों की भागीदारी 30 फीसदी से ऊपर है. सपा और बसपा जो अपने आप को मुस्लिम पार्टी बताती थी लेकिन कभी भी इन्होंने मुस्लिम को आगे ले जाने का काम नहीं किया, जो मुस्लिम वोट को दिखाते थे उनको बाहुबली दिखाया गया. इस तरह से जनता का शोषण किया गया.


'मुसलमानों का विश्वास जीतने में कामयाब हो रही बीजेपी'


बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने सीधा लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. इससे लोगों में बहुत ही खुशी का माहौल है, जो जनता में विश्वास पैदा हुआ है उसी का नतीजा है कि अभी निकाय चुनाव हुए हैं उसमें 900 से ज्यादा पार्षद पद के लिए टिकट दिया गया, 36 से ज्यादा चेयरमैन पद के लिए टिकट दिया गया और जो मेरे पास आंकड़े हैं उसमें तीन सौ से ज्यादा पार्षद जीत कर आए. यह बताता है कि बीजेपी मुस्लिम का विश्वास जीतने में कामयाब हो रही है. यह दिखाता है कि सभी लोग अन्य पार्टियों को तलाक देकर बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं.


सिद्दीकी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जो लोगों में उत्साह दिख रहा है, उसका प्रभाव जरूर पड़ेगा, जहां पर 80 फीसदी मुस्लिम आबादी थी निकाय चुनाव में, वहां पर चाहे मुस्लिम प्रत्याशी हो या हिंदू, बीजेपी के प्रत्याशी को जीताने का काम मुस्लिम समाज ने किया है. हिंदू-मुस्लिम का भेद सीएम योगी ने समाप्त कर दिया है और जो रास्ता दिखाया है उस पर चलकर सभी लोग फिर से बीजेपी को जीताना चाहते हैं. पर्सनल लॉ तो कांग्रेस ने ही खत्म कर दिया था जो पर्सनल लॉ में गुनाह है कि ब्याज का पैसा है वह इस्लाम में ब्याज लेना और देना सबसे बड़ा गुनाह था, यह तो शुरू से लागू है.


मुस्लिम समाज किसी भी कानून का विरोध नहीं करता- सिद्दीकी


जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मेरा मानना है कि पर्सनल लॉ पहले ही खत्म हो गया था, उसका सिर्फ एक ढांचा बचा हुआ है, वह समाप्त हो जाना चाहिए, जिस पर एक मुस्लिम समाज पर कलंक लगता है. मुस्लिम समाज समझता है कि अपना कानून है यह समाप्त होने से बराबरी का भाव पैदा होगा. यह कानून समाप्त होने से जो हमारी लड़कियां हैं उनको और ज्यादा सुरक्षा मिलेगी, जो पर्सनल लॉ बोर्ड है उसको इस कानून से तकलीफ है क्योंकि उनकी दुकान बंद हो जाएगी, जो मुसलमानों को डराकर उनसे वोट लेती थी, उनकी दुकान बंद हो जाएगी.


सिद्दीकी ने कहा कि मेरा जो आंकलन है लोग खुशी-खुशी चाहते हैं कि यह कानून लागू हो, मुस्लिम समाज किसी भी कानून का विरोध नहीं करता, जिस तरह से कश्मीर में धारा 370 हटाई गई, लोग चाहते थे कि यह धारा समाप्त हो और इसका स्वागत किया. इसी तरह मुस्लिम समाज भी चाहता है जो उन पर कलंक लग रहा है वह कलंक न लगे, जिसके बाद मुस्लिम समाज सभी का स्वागत करेगा.


ये भी पढ़ें- UP News: रायबरेली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले छह युवक-युवतियां