हापुड़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के टेलर कोतवाली क्षेत्र के दहपा गांव में निर्माणाधीन मस्जिद का लेंटर गिरने के कारण दो लोगों की दबकर मौत हो गयी और करीब 4 लोग घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के गांव दहपा में तकिये वाली मस्जिद में कुछ काम चल रहा था, जिसमें सोमवार की दोपहर जोहर की नमाज के बाद मस्जिद का लेंटर गिर गया ,लेंटर गिरते ही वहां अफरा तफरी मच गई और मलबे में दबकर दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी जब कि कई लोग मलबे में दबकर घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मोके पर पहुंच गए जिसके बाद राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को बाहर निकालने के लिए मलवा हटाया जा रहा है। इसमें जेसीबी की मदद ली जा रही है। बचाव कार्य के लिए पुलिस प्रशासन के साथ स्‍थानीय लोग भी जुटे हैं।

बताया जा रहा है कुछ दिन पहले मस्जिद का निर्माण कार्य कराया जा रहा था मलबे में नमाज पढ़ने गये रहिसुल हसन व माजिद की मौके पर मौत हो गयी तो वही घायल आस मोहम्मद ,मोहम्मद अली ,शानू सहित कई लोग घायल हो गए।