बलिया, एजेसी। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। ये घटना जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को हुई। जब एक जीप पलट जाने से उसके चालक सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गड़वार कस्बा निवासी मंटू गोंड़ (35) बछईपुर चट्टी से कमांडर जीप से गड़वार आ रहा था। यह जीप बहेरी निवासी अनवर अली (40) चला रहा था। उन्होंने बताया कि चोगड़ा चट्टी के पास ओवरटेक करने के प्रयास में जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मंटू की घटनास्थल पर मौत हो गई और अनवर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि मृतक मंटू गढ़मलपुर गांव में फोटोग्राफी की दुकान चलाता था, वो रोज गड़वार से वहां आता-जाता रहता था। मंटू अपने का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उनकी मौत की खबर से पूरा घर मातम पसर गया है। उसके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।

यह भी पढ़ें:

नोएडा: बस से कुचलकर बाइक सवार की मौत, चालक की तलाश जारी बरेली: ट्रक ने कार को टक्कर मारी, दो युवकों की मौके पर ही मौत