Umesh Pal Murder Conspiracy: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में हुई अधिवक्ता उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या की साजिश के तार बरेली जेल (Bareilly Jail) से जुड़ते नजर आ रहे हैं. बरेली केंद्रीय कारागार में बंद बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf) पर शक है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश बरेली जेल में रची गई है. जिसके बाद एसटीएफ (STF) और पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन करने में लग गया है. आज डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी ने केंद्रीय कारागार पर छापेमारी की और अशरफ की बैरक की जांच की.
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आज केंद्रीय कारागार में डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश चौरसिया के साथ छापेमारी की गई थी. जेल में बैरकों की जांच की गई, इनमे से एक बैरक माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की भी थी. उसकी बैरक की भी जांच की गई है. इस बैरक में अशरफ के बिस्तर से लेकर हर कोने की जांच की गई और उससे पूछताछ भी कई गई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में अशरफ से मिलने कौन आया था. किससे बात हुई इस सबके के लिए जेल के रजिस्टर को भी चेक किया गया है.
अशरफ से मिलने वालों पर पुलिस की नजर
पुलिस के मुताबिक ये पता लगाया जा रहा है कि अशरफ से कौन-कौन मिलने आया था. फिलहाल पुलिस प्रशासन और एसटीएफ पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. वहीं बड़ी बात ये है कि जेल मैन्युअल के मुताबिक एक व्यक्ति के साथ 9 लोग कैदी से मिलने आ सकते हैं. जिनकी डिटेल भी जेल प्रशासन के पास नहीं होती है. ऐसे में अब जांच एजेंसियों के लिए ये पता लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि अशरफ से कब-कब, कौन-कौन मिला है. फिलहाल जांच एजेंसियां जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- 'देश का निजाम ठीक नहीं, मुसलमानों पर हो रहा है ज्यादा जुल्म'