Umesh Pal Murder: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) को लेकर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. जहां एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में फरार शूटरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है तो वहीं अब वारदात में शामिल शूटरों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने का फैसला हुआ है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने शूटर गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) और गुलाम के मकानों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर उन्हें ध्वस्त किए जाने का आदेश जारी किया है. जिसके बाद जल्द ही इनके मकानों को मिट्टी में मिलाया जाएगा.


प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के घरों के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया है. इससे पहले प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भेजा गया था, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो फिर उनके घरों के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया है. शूटर गुलाम हसन का शहर के रसूलाबाद इलाके के मकान को गिराया जाएगा हालांकि गुड्डू मुस्लिम के चकिया स्थित आवास पर बुलडोजर नहीं चलेगा. इसकी वजह ये है कि ये गली बेहद संकरी है ऐसे में बुलडोजर या कोई दूसरी मशीन उसके चकिया आवास तक नहीं जा सकती है. 


गुड्डू मुस्लिम के चकिया आवास पर बुलडोजर या कोई मशीन नहीं जाने की वजह से विकास प्राधिकरण ने इस मकान को अवैध निर्माण घोषित कर दिया है लेकिन इसे गिराया नहीं जाएगा. सरकारी अमले ने गुड्डू मुस्लिम के एक दूसरे मकान का पता किया है. इसी नए मकान पर बुलडोजर चलेगा. अफसरों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. 


प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दिए आदेश


उमेश पाल शूटआउट के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने तकरीबन 60 लोगों को अवैध निर्माण होने पर नोटिस जारी किया था. इनमें से ज्यादातर अतीक अहमद व दूसरे आपराधिक गैंगो से जुड़े या उनके मददगार लोग हैं. सभी को एक हफ्ते में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया था. गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के घरों पर किसी के ना होने की वजह से नोटिस चस्पा कर दी गई थी. जवाब नहीं आने पर इनके घरों पर ध्वस्तीकरण के अल्टीमेटम की एक और नोटिस चस्पा की गई. इसका भी जवाब नहीं आया तो अब सीधे तौर पर ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया है. 


गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के घरों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सोमवार या मंगलवार को हो सकती है. सरकारी अमला दोनों शूटरों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में जुट गया है. फिलहाल सिर्फ इन्हीं दो शूटरों के मकान पर ही बुलडोजर चलेगा. नवरात्र और रमजान के पर्व के दौरान सरकारी अमला बुलडोजर कार्रवाई करने के मूड में नहीं है. पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सामान्य परिस्थितियों में बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा. 


नवरात्र और रमजान का पर्व 22 मार्च से शुरू हो रहा है. शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम दोनों पर ही पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: कोलकाता में सपा अधिवेशन में नहीं पहुंचे आजम खान और शफीकुर्रहमान बर्क, जानें क्यों बनाई दूरी?