Umesh Pal Murder Case: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जोरदार हमला बोला है. भूपेंद्र चौधरी ने इसके लिए सपा को ही जिम्मेदार ठहराया और कहा कि प्रयागराज (Praygraj) में जो कुछ भी हुआ वो सपा (SP) का ही पाप है. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी बात कही. भूपेंद्र चौधरी रविवार को सहारनपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने विरोधी पार्टी पर निशाना साधा.

भूपेंद्र चौधरी जब सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उनके स्वागत पर बड़ी संख्या में पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को जोरदार स्वागत किया. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सबसे पहले यूपी में राज्य मंत्री जसवंत सैनी की माता की शोक सभा में पहुंचे और परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद वो गंगोह विधायक कीरत चौधरी एवं सत्यपाल चौधरी के यहां शादी समारोह में पहुंचे और वर-वधु को आशीर्वाद दिया. 

उमेश पाल हत्याकांड पर जताया दुख

पश्चिमी यूपी में सहारनपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड पर गहरा दुख जताया, इसके साथ ही उन्होंने यूपी विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच हुई तीखी नोंक-झोक पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में जो हुआ वो समाजवादी पार्टी का ही पाप है. ये लोग सपा के ही पाप है और सपा के लोगों ने ही ऐसे लोगों को पाल पोसकर बड़ा किया है. 

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रयागराज कांड के पीड़ित परिवार के साथ प्रदेश की बीजेपी सरकार खड़ी हुई है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. यूपी की योगी सरकार माफियाओं और अपराधियो के समूल नष्ट के लिए प्रतिबद्ध है. प्रयागराज के आरोपियो के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो लोगों के लिए नजीर बनेगी. 

सहारनपुर के अपने एक दिवसीय दौरे पर भूपेंद्र चौधरी पार्टी के जिला कार्यालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ क्षत्रिय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी एवं विधायक गण मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें- Watch: प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर गंभीर आरोप, Big Boss फेम अर्चना गौतम को दी धमकी