Umesh Pal Murder Update: प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में बड़ा एक्शन लिया गया है. इस मामले आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) से मिलीभगत के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनमें से एक इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को प्रयागराज (Prayagraj) से हटाकर दूसरे जिलों में भेज दिया गया है. ये कार्रवाई गोपनीय जांच के आधार पर मिली जानकारी के बाद की गई है. इसके लिए लखनऊ (Lucknow) स्थित डीजीपी ऑफिस (DGP Office) से आदेश जारी कर दिया गया है. 


खबर के मुताबिक आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी उमेश पाल मर्डर केस के बाद पुलिस की योजनाओं और एक्शन की जानकारी माफिया और उसके मददगारों तक पहुंचाते थे. इस गोपनीय जानकारी मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है. प्रयागराज से हटाए गए पुलिसकर्मियों को अब ऐसी जगह भेजा गया है जो कम महत्वपूर्ण जगहें हैं. 


एक्शन से पुलिस प्रशासन ने मचा हड़कंप


धूमनगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर वजीउल्ला को अब मुरादाबाद ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है. पुरामुफ्ती थाने में तैनात दरोगा शमी आलम को पीटीसी मेरठ और दरोगा उबैदुल्ला अंसारी को पीटीसी जालौन भेजा गया है. करेली थाने में तैनात दरोगा इबरार अहमद को सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सीतापुर भेजा गया है. सिपाही फारूक अहमद को शाहजहांपुर, बाबर अली को कानपुर देहात, मोहम्मद महफूज आलम को ललितपुर और अयाज खान को बदायूं जिले ट्रांसफर किया गया है. इस पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर भेजे जाने की कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. 


पांच शूटर अब भी है फरार


उमेशपाल हत्याकांड के 28 दिन गुजर जाने के बाद भी इस मामले में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं वहीं पुलिस अब तक अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस की कई टीमें लगातार इनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है. पुलिस नेपाल तक में आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के मदद वाले दावे पर योगी सरकार के मंत्री का जवाब, बताया सपा प्रमुख ने क्यों दिया ये बयान