UKSSSC Vacancy 2024: उत्तराखंड पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में 24 पदों पर हवलदारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. इच्छुक उम्मीदवार इसके बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  


इस भर्ती के आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक है. इन रिक्तियों में 15 पद सामान्य वर्ग के लिए है, जिन चार महिलाओं के लिए, इसके साथ ही दो पद अनुसूचित जाति, इनमें एक महिला, पांच ओबीसी में एक महिला और दो पद ईडब्ल्यूएस के अभ्यार्थियों के लिए रखे गए हैं. 


आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक हवलदार भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है.  ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


आवेदन के लिए जरूरी योग्यताएं
हवलदार भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं पास है. इसके साथ ही सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों की लंबाई 165 सेमी, पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यार्थियों के लिए 160 सेमी और अनुसूचित जाति के लिए न्यूनतम लंबाई 157.5 सेमी होना अनिवार्य है. इसके लिए 100 नंबरों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के सवालों का जवाब देना होगा.


जानें- कैसे करें आवेदन?
अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पहले  सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  sssc.uk.gov.in पर जाएं. इसके बाद हवलदार पोस्ट पर भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आप मांगी गई जानकारी का डिटेल भरे. योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र और फोटो लगाएं और आवेदन का भुगतान कर प्रिंट अपने पास रखें. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.


Lok Sabha Election: अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कन्नौज से इन्हें सपा बनाएगी उम्मीदवार