Uttarakhand News: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2025 की तिथियों का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा 2 फरवरी से 5 फरवरी 2025 के बीच आयोजित होगी. आयोग ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी करते हुए सभी अभ्यर्थियों को समय पर तैयारी पूरी करने का सुझाव दिया है. परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार, पीसीएस मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय पर आने के निर्देश दिए गए हैं.
पीसीएस परीक्षा का शेड्यूल क्या है? बात की जाए पीसीएस परीक्षा 2025 के शेड्यूल के बारे में तो, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस की परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. जिसके शेड्यूल इस प्रकार हैं. 2 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में सामान्य हिंदी और द्वितीय पाली में निबंध, 3 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-1 और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-2, 4 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-3 और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-4, 5 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-5 और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-6 की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 जनवरी 2025 से उपलब्ध होंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और पहचान पत्र दोनों साथ लाने होंगे.
अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर लिखित जानकारी का पालन करेंआयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही उपस्थित होना होगा. इसके लिए उन्हें एडमिट कार्ड पर उल्लिखित जानकारी का पालन करना होगा. पीसीएस मुख्य परीक्षा के अलावा, आयोग ने लोअर पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन में त्रुटि सुधार का विकल्प भी प्रदान किया है.
जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और किसी प्रकार की त्रुटि की है, वे इसे 20 जनवरी 2025 तक सुधार सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करे
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- त्रुटि सुधार" के लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का उपयोग कर लॉगिन करें.
- आवेदन में आवश्यक सुधार करें.
- ध्यान दें कि एक बार त्रुटि सुधार करने के बाद दोबारा सुधार का मौका नहीं मिलेगा.
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग द्वारा जारी परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का अध्ययन करें. साथ ही, सभी विषयों की पक्की तैयारी करें और समय प्रबंधन का ध्यान रखें. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा और लोअर पीसीएस परीक्षा से जुड़े यह अपडेट राज्य के हजारों अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर तैयार कर लें और आयोग की वेबसाइट से अपडेट लेते रहें. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य को योग्य प्रशासनिक अधिकारी मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- ISRO की इस सफलता पर सीएम योगी आदित्यनाथ गदगद, बोले- जय हिंद! भारत के लिए गर्व का क्षण