उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी कर दी है. अगर आपने भी ये परीक्षा दी हो तो यूकेपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in कैंडिडेट्स ध्यान दें कि आंसर-की रिलीज होने के साथ ही ऑब्जेक्शन की विंडो भी खोल दी गई है. अगर आपको किसी सवाल पर आपत्ति करनी है तो इस ऑब्जेक्शन विंडो से बताए गए प्रारूप में आपत्ति कर सकते हैं.

प्री परीक्षा की है आंसर-की –

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूकेपीएससी लोअर पीसीएस प्री परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी की है. इस परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2021 के दिन किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक लाख से ऊपर कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट आज घोषित किया गया है.

इस तारीख के पहले करें आपत्ति –

कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि ऑब्जेक्शन एक सीमित समय तक ही किया जा सकता है. यूकेपीएससी लोअर पीसीएस प्री परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति करने की अंतिम तारीख 06 जनवरी 2022 है. ऑब्जेक्शन करने के लिए भी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना होगा.

ऐसे चेक करें आंसर-की –

  • यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 की आंसर-की चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Results and Answer Keys’. इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर दिया होगा – online objection on answer keys of combined state (civil) lower subordinate service pre exam 2021.
  • जैसे ही इसे क्लिक करके अगले पेज पर पहुंचे वहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी की आदि डालकर लॉगइन करें.
  • इतना करते ही यूकेपीएससी लोअर पीसीएस आंसर की दिख जाएगी. इसे चेक करें और आपत्ति करनी है तो उसके लिए आवेदन करें.
  • याद रहे  ये प्रोविजनल आंसर-की है. फाइनल आंसर-की अभी रिलीज होगी. यहां करें चेक.

यह भी पढ़ें:

DSSSB Exam Calendar 2022: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने जारी किया DSSSB एग्जाम कैलेंडर 2022, जानें कब होंगी महत्वपूर्ण परीक्षाएं 

UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई और पाएं महीने के 69,000 रुपए तक कमाने का मौका