Ujjwala Scheme 2.0: उज्जवला योजना के दूसरे चरण में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ कार्यालय से वर्चुअल जुड़कर बुन्देलखण्ड के महोबा से योजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान महोबा की एक हजार गरीब महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से 10 लाभार्थियों को अपने हांथों से प्रतीकात्मक गैस सिलेंडर और कनेक्शन बांटे. 


पीएम मोदी ने दी योजनाओं की जानकारी 
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के अलग-अलग क्षेत्रों की उज्ज्वला लाभार्थियों से बात भी की. इस दौरान मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी भारत के अनेक जिलों में PNG कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है. पहले चरण में यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में करीब 21 लाख घरों को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार का प्रयास इस दिशा में भी है कि आपकी रसोई में पानी की तरह गैस भी पाइप से आए. ये गैस सिलेंडर के मुकाबले सस्ती भी होती है. दूसरी महत्वपूर्ण योजना है गोवर्धन योजना. ये योजना गोबर से बायोगैस बनाने को प्रोत्साहन देती है. इससे गांवों में स्वच्छता भी आएगी.


महिलाओं की समस्याओं का भी निदान होगा
वहीं, कार्यक्रम में आए हुए लोगो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एक बार फिर यूपी को विशेष महत्व देते हुए महत्वपूर्ण उज्ज्वला योजना के दुसरे चरण की शुरुआत भी बुन्देलखण्ड के महोबा से की है. पूरे देश के अंदर 8 करोड़ लोगों को रसोई गैस के कनेक्शन योजना के तहत निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे पर्यावरण सुरक्षा के साथ ही महिलाओं की समस्याओं का भी निदान होगा.


लाभार्थियों ने जताया आभार 
उज्वला योजना 2.0 से लाभान्वित होने वाली लाभार्थियों का कहना है कि इस योजना का लाभ पाकर वो बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता था. लकड़ियां लाना फिर मिट्टी के चूल्हे में खाना बनाना, जिससे धुएं से आंखों में समस्या होती थी जिससे अब निजात मिल जाएगी. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभात जताया.


ये भी पढ़ें: 


UP: मुजफ्फरनगर में गाना बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, छह घायल


Nainital News: दरकती पहाड़ी से लगे रास्तों पर जान जोखिम डालकर निकलते हैं स्कूली बच्ची