Uttarakhand News: उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी जनपदों में पिछले कुछ दिनों से ठंड का कहर जारी है, लेकिन इस सप्ताह के अंत तक एक बार फिर मौसम बदल सकता हैं. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जनपदों में बरसात के साथ ही ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय के कारण 11 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बरसात के साथ ही ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ताज़ा रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 - 11 जनवरी तक ठिठुरने वाली ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. और 11 जनवरी को बरसात और बर्फबारी के बाद धीरे-धीरे मौसम सामान्य होने लगेगा.

मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की एडवाइजरीमौसम विभाग की वैज्ञानिक शिवानी कोठियाल ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी सप्ताहिक पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी क्षेत्रों और पहाड़ी क्षेत्रों में 10 मिमी बरसात हो सकती है. उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद में कही कही पर 11 जनवरी को आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में 11 जनवरी को 10 मिमी की बरसात हो सकती है. इसके बाद मौसम सामान्य होने लगेगा, लेकिन तापमान में गिरावट के कारण पहाड़ों में बर्फबारी भी हो सकती है.

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण ठंड बढ़ सकती है. लिहाजा लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है. हालांकि पर्यटन के लिहाज से आने वाला दिन अच्छा रहने वाला है. लोग बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने आ सकते हैं. हालांकि स्थानीय लोगों के लिए ये ठंड आफत की मार ला सकती है.  

(ऊधम सिंह नगर से वेदप्रकाश की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- फेफड़े खराब फिर भी आस्था है अटूट, महाकुंभ में हजारों संतों से अलग हैं 'ऑक्सीजन' वाले बाबा