उत्तराखंड (Uttarakhand) में उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) के सितारगंज में राजस्व विभाग की भूमि पर व्यापारी का पक्का निर्माण तोड़ने राजस्व विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे. यहां बेखौफ व्यापारी ने दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. आस-पास के दुकानदारों ने आरोपी को दुकान में आग लगाने से रोक लिया. राजस्व विभाग ने व्यापारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. सितारगंज में राजस्व विभाग को सूचना मिली कि व्यापारी तरपाल डालकर सरकारी भूमि में कंक्रीट बीम का निर्माण कर रहा है.
राजस्व टीम ने मांगा पुलिस से सहयोगइसके बाद राजस्व निरीक्षक मोइनउद्दीन की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण (Illegal Encroachment) हटाने पहुंची तो अतिक्रमण कर रहा व्यापारी राजस्व विभाग की टीम से उलझने लगा. मना करने पर आरोपी व्यापारी ने पेट्रोल की बोतल निकालकर दुकान में रखे सामान में छिड़क दिया जिसके बाद दुकान को आग लगाने का प्रयास करने लगा. आस-पास के लोगों ने उसे पकड़ लिया जिस वजह से दुकान में आग लगने से बच गई. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से व्यापारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस सहयोग की मांग की है.
तहसीलदार ने क्या बतायासितारगंज के तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि सरकारी जमीन पर कोई अवैध अतिक्रमण है तो उसको हटाया जाए. उसी के क्रम में हमे शिकायत मिली थी कि राजस्व विभाग की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. 5-6 दिनों से हमारे राजस्व निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से उसकी पैमाइशी जांच कराई गई. इसके बाद हमने तीन चार बिल्डिंगों पर चार दीवारी लगा दी थी. लास्ट वाले भवन पर भी हम चारदीवारी कर रहे थे. एक व्यापारी द्वारा उसमें विवाद की स्थिति पैदा की गई लेकिन उस पर भी हम चार दीवारी कर देंगे.
Azamgarh में BJP के लिए सपा के किले को भेदना मुश्किल, जानें- यहां कितना मजबूत रहा है मुलायम परिवार