उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में सरकारी बाग की जमीन पर बनीं मजार को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया है. मजार हटाने को लेकर पूर्व में प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किया जा चुका था लेकिन मजार नहीं हटाई गई. जिस पर आज सुबह पुलिस प्रशासन की टीम एसडीएम ऋचा सिंह के नेतृत्व में पहुंच गई. टीम की कार्रवाई शुरू होने के कुछ घंटे के अंदर ही पूरी मजार जमींदोज हो गई. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी होने के बाद मलबे को ट्रेक्टर ट्राली से प्रशासन की टीम उठाकर ले गई.

Continues below advertisement

सरकारी बाग की जमीन पर बनीं अवैध मजार के ध्वस्तीकरण को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा है, कार्रवाई से पूर्व ही पूरे क्षेत्र में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी थी. प्रत्येक बैरिकेडिंग पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी, फोर्स की तैनाती के बुल्डोजर एक्शन शुरू किया गया.

तीन घंटे में पूरी हुई कार्रवाई

प्रशासन की टीम सुबह लगभग चार बजे गदरपुर थाने पर पहुंच गई थी. जहां से लगभग पांच बजे प्रशासन की टीम सरकारी बाग पहुंची, पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई लगभग तीन घंटे चली. इस दौरान अवैध मजार को ध्वस्तीकरण और उसके मलबे को दूसरे स्थान पर ट्रैक्टर-ट्राली से प्रशासन की टीम लेकर गई.

Continues below advertisement

सरकारी जमीन पर बनी थी मजार

एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि गदरपुर क्षेत्र के सरकारी बाग की जमीन पर अवैध रूप से धार्मिक संरचना का निर्माण किया था. जिसको लेकर उद्यान विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया था, नोटिस मिलने के बाद भी मजार शिफ्ट नहीं हुई. इसलिए आज हमारी टीम ने कार्रवाई कर मजार ध्वस्त कर दी हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की कमान मिलने के बाद से प्रदेश में बड़े स्तर पर अवैध कब्ज के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है. इसी क्रम में पूरे प्रदेश में अवैध रूप से बनी 570 मजारों को ध्वस्त किया गया है. अब भी लगातार प्रशासन का बुलडोजर एक्शन जारी है.