उत्तराखंड में धान खरीद को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. उधमसिंह नगर के किच्छा में केंद्रों पर लिमिट पूरी होने से परेशान किसानों का धैर्य सोमवार को टूट गया. करीब 18 दिनों से धान न बिकने से हताश होकर ग्राम दरऊ के किसान ने अपनी ही फसल को आग के हवाले कर दिया. घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद किसानों ने किसी तरह आग बुझाई.

Continues below advertisement

इसके बाद आक्रोशित किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. किसानों ने जल्द से जल्द धान खरीद शुरू कराने की मांग की.

किसान की बेटी की है शादी

ग्राम दरऊ निवासी चंद्रपाल की बेटी का 15 दिन बाद विवाह है. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह फसल बेचने के लिए एक महीने से क्रय केंद्र का चक्कर काट रहा है. चंद्रपाल ने बताया कि घर वाले शादी की तैयारी के लिए बार-बार कह रहे हैं, लेकिन पैसे न मिलने से वह कुछ भी नहीं कर पा रहे. गुस्से में आकर उन्होंने सोमवार सुबह करीब 11 बजे क्रय केंद्र पहुंचकर पराली एकत्र की और अपने धान में आग लगा दी. यह देखकर आसपास खड़े किसान दंग रह गए और किसी तरह आग बुझाई.

Continues below advertisement

सरकार से जताई नाराजगी

घटना से आक्रोशित किसानों का जत्था बाद में एसडीएम गौरव पांडे के कार्यालय पहुंचा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने बताया कि करीब एक महीने पहले गांव में धान तौल केंद्र लगाया गया था, लेकिन सिर्फ नौ दिन तक ही तौल हुई. इसके बाद केंद्र प्रभारी ने “लिमिट पूरी होने” का हवाला देते हुए खरीद बंद कर दी.किसान ने बताया कि केंद्र पर अब तक 4500 क्विंटल धान की तौल हुई है, जबकि दर्जनों किसानों का हजारों क्विंटल धान तुलने को पड़ा है. बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही. किसानों ने प्रशासन से मांग की कि लिमिट बढ़ाकर तत्काल खरीद शुरू की जाए, ताकि फसल के साथ-साथ किसानों की मेहनत और उम्मीदें राख न हों.