Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के रुद्रपुर (Rudrapur) में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. ट्रांजिट कैंप थाना (Transit Camp Police Station) क्षेत्र में हुई इस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया है. उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी (Manjunath TC) ने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए बताया की तीन अगस्त की देर रात सूचना मिली थी की एक अज्ञात व्यक्ति ने आजाद नगर में घर में सोते समय दंपती सोनाली और संजय यादव की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. साथ ही एक बुजुर्ग महिला गौरी मंडल को घायल कर दिया गया है.


एसएसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. घटना के अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया गया. जांच के दौरान टीम को सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को चिह्नित किया गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जगदीश उर्फ राजकमल फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने सात टीमों को लगाया था. इस दौरान अलग-अलग टीमों ने पांच राज्यों में डेरा डालते हुए 1200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अहम सुराग हाथ लगे.


आरोपी लगातार बदल रहा था ठिकाने


मंजूनाथ टीसी के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी जगदीश ठिकाने बदलता रहा. इसके बाद एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. टीम की ओर से आरोपी जगदीश को रामपुर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतका सोनाली से एकतरफा मोहब्बत करता था. इस बीच जगदीश ने कई बार सोनाली से बातचीत करने की कोशिश की, उसे गुलदस्ता और फोन भी देने की कोशिश. फिर भी सोनाली ने जगदीश की मोहब्बत को कबूल नहीं किया.


जगदीश को कठोर सजा सुनाने की पैरवी करेगी पुलिस


एसएसपी ने बताया कि इसके बाद जगदीश ने सोनाली और उसके पति संजय यादव को मौत के घाट उतारने की ठानी. फिर देर रात घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या कर दी. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी जगदीश को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. मंजुनाथ टीसी ने बताया पुलिस पूरे प्रयास करेगी कि आरोपी जगदीश को फांसी के तख्ते तक पहुंचाया जाए. इसके लिए जो भी साक्ष्य, तथ्य और गवाह कोर्ट में पेश करने होंगे पुलिस हरसंभव प्रयास करते हुए करेगी. साथ ही आरोपी जगदीश को कठोर सजा सुनाने की पैरवी करेगी.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand IAS-PCS Transfer: उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा फैसला, दो IAS और 50 PCS अधिकारियों का किया ट्रांसफर