Udham Singh Nagar Crime: पंतनगर थाने के सिडकुल चौकी क्षेत्र में एक होटल (Hotel) के बाहर से युवक और युवती का अपहरण (Kidnap) कर घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार और एक कार भी बरामद की गई है. तीनों आरोपियों को पुलिस (Police) ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

होटल के बाहर से किया था अपहरणएसएसपी ऑफिस में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आठ अप्रैल को नैनीताल रोड स्थित एक होटल के बाहर सड़क से युवक और युवती के अपहरण की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि तीन आरोपी सफेद हुंडई कार से आए. उन्होंने महिंद्रा थार में बैठे युवक और युवती के साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों को जबरन अपनी गाड़ी में डाल कर हल्द्वानी की ओर ले गए. इसके बाद पुलिस की टीम ने जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अगवा हुए युवक को कुछ लोगों ने नारायण अस्पताल में भर्ती कराया है. यह सूचना मिलते ही पुलिस सीधे नारायण अस्पताल पहुंची और घायल से पूछताछ की. 

निकाह से खुश नहीं थे परिजनघायल ने पुलिस को बताया कि उसका नाम रिजवान है. वह केलाखेड़ा का रहने वाला है. रिजवान ने बताया कि उसने युवती इलमा से दूसरा निकाह किया था. इसको लेकर इलमा के परिजन खुश नहीं थे. ऐसे में इलमा के चाचा शाकिर, चचेरे भाई रेहान और बुआ के बेटे महबूब ने उसका और इलमा का अपहरण कर लिया. इसके बाद वे उन्हें जंगल की ओर ले गए. तीनों आरोपियों ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर सड़क किनारे छोड़ दिया. उन्हें राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया.

आरोपी से हथियार भी बरामद इस मामले में रिजवान के भाई मोहम्मद रेहान ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महबूब खान को हुंडई कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही आरोपी की निशानदेही पर धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया. जबकि, शाकिर और रेहान को छतरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें :Uttarakhand में मजार जिहाद पर सियासत, कांग्रेस बोली- 2024 से पहले BJP की पुष्टिकरण पॉलिटिक्स