Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. जिले में 60 वर्षीय बुर्जुग ने एक किशोरी को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया है. पुलिस ने पीड़ित किशोरी के नाना की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि जसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 60 वर्षीय बुर्जुग मुख्तार ने हमारे परिवार की नाबालिग बेटी को दो महीने पूर्व अपने घर बुलाकर नशीला पदार्थ सूंघा दिया. बेहोशी की हालत में मुख्तार ने उसके साथ दुष्कर्म किया, होश में आने के बाद वो घर आ गई. 

मामले में पुलिस प्रशासन ने क्या कार्रवाई की? इस घटना के बाद जब उसके पेट में दर्द शुरू हुआ, तो उसने इसकी जानकारी मुख्तार की पुत्रवधू फईमा को दी. फईमा और उसके पति सलमान ने किशोरी को इस बात को किसी और को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. किशोरी को डरा धमका कर काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका दवा खिलाकर बच्चा गिरा दिया. किशोरी के नाना की तहरीर के आधार पर बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं.

सीओ दीपक सिंह ने बताया कि किशोरी के नाना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बुर्जुग मुख्तार शाह, उसके पुत्र सलमान और पुत्रवधू फईमा मुकदमा बीएनएसएस के तहत दर्ज कर लिया है. इस प्रकरण में महिला अधिकारी रुचिका चौहान जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.

बेहोशी के हालत में दुष्कर्म किया गया60 वर्षीय बुजुर्ग ने नशीली पदार्थ सूंघाकर नाबालिग लड़की को बेहोश कर दिया, और बेहोशी की हालत में लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. होश में आने के बाद किशोरी अपने घर चली गई, और कुछ दिनों बाद जब उसके पेट में दर्द होने पर उसने इसकी जानकारी मुख्तार की पुत्रवधू फईमा को दी तो फईमा और उसके पति सलमान ने किशोरी को इस बात को किसी और को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. किशोरी को डरा धमका कर काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां किशोरी का गर्भपात करा दिया गया.

(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- यूपी में सात फेरे से पहले धरने पर क्यों बैठी दुल्हन? इस मांग को लेकर की नारेबाजी