चंदौली. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने मिलिट्री का पार्सल चुराने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है. मिलिट्री का पार्सल प्रयागराज स्टेशन से गुवाहाटी जा रही था. आरोपियों ने इसे चुरा लिया था. डीडीयू स्टेशन पर उतरकर आरोपी घर जा रहे थे. तभी आरपीएफ ने उनको पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने मिलिट्री का पार्सल चुराया है. आरपीएफ ने मिलिट्री और खुफिया विभाग को सूचित कर दिया है और विधिक कार्यवायी में जुट गयी है.
दरअसल, ये दोनों संदिग्ध युवक अजमेर सियालदह एक्सप्रेस के जरनल कोच में सवार होकर प्रयागराज से पंडित दीनदयाल स्टेशन आ रहे थे. रेलवे यार्ड में दिल्ली एन्ड स्टेशन के पश्चिम छोर पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान गस्त कर रहे थे. इस दौरान दो युवक ट्रेन से उतरते हुए दिखाई दिए. संदिग्ध नजर आने पर इन्हें पकड़ लिया गया और पूछताछ शुरू हुई.
पूछताछ में जुटी आईबीपूछताछ में जो पता चला उससे जवानों के होश उड़ गए. चोरी की सूचना आला अधिकारियों को दी गई. आरपीएफ ने मिलिट्री और खुफिया एजेंसी को सूचित कर दिया है. वहीं, आईबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों युवक आमिर और इमरान मुगलसराय के कसाब महाल के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें: