चंदौली. यूपी के चंदौली में जीआरपी व आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से करीब 6 किलो सोने के आभूषण और सिल्ली बरामद हुई है. दोनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, कस्टम विभाग की टीम इन दोनों तस्करों से पूछताछ भी कर रही है.
दरअसल, बीती रात चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ जवानों को प्लेटफार्म नंबर 7/8 पर दो संदिग्ध लोग दिखे. पूछताछ के बाद उनकी चेकिंग की गई. इस दौरान 6 किलो 64 ग्राम सोना बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वो सोने की खेप लेकर कलकत्ता से दिल्ली लेकर जा रहा था. भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के B-1 कोच में सफर करने के दौरान डीडीयू जंक्शन पर वो ट्रेन बदलने के फिराक में था.
बरामद माल की कीमत ढाई करोड़ से ज्यादासीओ जीआरपी ने बताया कि डीडीयू स्टेशन पर दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर सोने की खेप लेकर कलकत्ता से दिल्ली के करोल बाग जा रहे थे. वहां, उनकी फैक्ट्री है. बरामद सोने की कीमत लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है. इससे संबंधित विभागों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: