कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र में शराब के दो सेल्समैन की हत्या से हड़कंप मच गया है. दोनों के शव शुक्रवार की सुबह बरामद हुए. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाने से 100 मीटर की दूरी पर अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें एक ही परिसर में हैं. अंग्रेजी शराब के सेल्समैन राजेन्द्र जायसवाल (45) और देशी शराब के सेल्समैन शिव प्रताप तिवारी (50) गुरुवार की रात खाना खाने के बाद साथ ही परिसर में सो गये. एसपी के अनुसार राजेन्द्र की गला दबाकर और तिवारी की किसी धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी गई.
दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही मौके पर एसपी, एएसपी, सीओ, फील्ड यूनिट, एसओजी टीम व कई थाना की फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला. शराब की दुकान पर सेल्समैन की हत्या की जानकारी मिलते ही आबकारी इंसपेक्टर भी गए. दोनों दुकानों का बाहर से ताला लगा हुआ था.
पुलिस ने ताला खोलवाकर दुकान में भी जांच पड़ताल की. जांच में पता चला है कि किसी तरह की लूट भी नहीं की गई है. हत्या के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है. प्रयागराज जोन के आईजी केपी सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में पूछताछ की. एसपी अभिनंदन ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश या फिर पैसे के लेनदेन को लेकर हो सकती है. फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: