इटावा. यूपी के इटावा स्थित लायन सफारी में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लायन सफारी का एक शेर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दो शेरनी भी संक्रमित मिली हैं. दोनों शेरनियों को आइसोलेट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. इटावा सफारी पार्क के निदेशक ने इसकी जानकारी दी है.

इससे पहले भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली (आईवीआरआई) में हुई जांच में लायन सफारी का शेर कोरोना संक्रमित मिला था.

आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ केपी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इटावा के लायन सफारी से 14 शेर-शेरनी के 16 नमूने आईवीआरआई के बीएसएल-3 प्रयोगशाला में में जांच के लिये आये थे. सिंह ने बताया कि गुरुवार को हुई आरटीपीसीआर जांच में एक शेर कोरोना संक्रमित मिला है. उन्होंने संभावना जतायी की कि जल्द ही कानपुर समेत अन्य चिड़ियाघर से भी शेर, बाघ और समेत अन्य जंगली जानवरों के नमूने कोरोना जांच के लिए आएंगे.

ये भी पढ़ें:

UP Coronavirus: जानवरों में भी फैला संक्रमण, कोरोना पॉजिटिव मिला इटावा लायन सफारी का शेर 

Coronavirus In UP: सामने आए 28076 नए केस, 24 घंटे में 372 लोगों की हुई मौत