बुलंदशहर. पश्चिमी यूपी में पुलिस बदमाशों के खिलाफ एक्टिव मोड में है. बीती रात जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़ हुई है. दोनों मुठभेड़ सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई है.

पहली मुठभेड़ एनएच 91 के किनारे कांवरा रोड पर हुई है. पुलिस ने यहां चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान यहां बाइक सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया. रुकने के बजाय संदिग्ध ने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने लगा. जवाब में पुलिस ने भी पीछा कर उस पर गोलियां बरसाईं. दोनों ओर से कई राउंड फायर हुए.

गोलीबारी में बदमाश घायल हो गया और वहीं गिर गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर अमित उर्फ मुत्तु कसाई के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से बाइक, देसी तमंचा, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि अमित पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. वो टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल था. घायल बदमाश अमित उर्फ मुत्तु कसाई क्षेत्र में बड़ी वारदातों को अंजाम देने कि फिराक में था.

दूसरी मुठभेड़ में बदमाश सद्दाम गिरफ्तार देर रात दूसरी मुठभेड़ औद्योगिक क्षेत्र में हुई है. पुलिस की गोलीबारी में यहां एक बदमाश घायल हुआ है. घायल बदमाश की पहचान सद्दाम निवासी हापुड़ के रूप में हुई है. दरअसल, गश्त के दौरान पीआरवी को औद्योगिक क्षेत्र की तरफ से एक संदिग्ध आता दिखा. पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन तभी वो वहां से भागने लगा.

पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी. फायरिंग में पुलिस वाहन के शीशे पर गोली लगी. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया.

पुलिस ने सद्दाम के पास से पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस सद्दाम का अपराधिक इतिहास तलाश रही है.

ये भी पढ़ें:

वाराणसी: बीएचयू अस्पताल में कोरोना मरीजों का हंगामा, स्टाफ पर लगाया मारपीट का आरोप

यूपी: भदोही के बाहुबली विधायक की बढ़ती जा रही मुश्किलें, एक और एफआईआर दर्ज