देहरादून, एजेंसी। उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक जीप गहरे खड्ड में जा गिरी। हादसे की वजह से जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हो गए।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना शनिवार देर रात करीब 11 बजे चमोली तहसील के सैंजी गांव के पास हुई। जीप सवारियों को लेकर जा रही थी इसी दौरान अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में जा गिरी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, राज्य पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने खोजबीन और बचाव अभियान शुरू किया। खाई से दो व्यक्तियों के शव बरामद हो गये हैं जबकि दो अन्य व्यक्तियों की तलाश अभी जारी है।