बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में एक राहगीर बताया जा रहा है. जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार धामपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव पाडली मांडू में मंगलवार शाम लगभग सात बजे दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक पक्ष से केहर सिंह की गोली लगने से मौत हो गई.


मृतक की बेटी सीमा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि रामू, गोलू, रानू, बंटी, विपिन और रूपेन्द्र ने उसके पिता केहर सिंह से उधार के रुपयों को लेकर मारपीट की और गोली मार दी. इस बीच लड़ाई देख रहे प्रशांत (17) और उसके चाचा सतेन्द्र (35) को भी गोली लग गई. प्रशांत की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई जबकि सतेन्द्र को गंभीर हालत में मेरठ ले जाया गया है.


प्रशांत के दादा ब्रजनंदन ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि प्रशांत और उसका चाचा गली में बात कर रहे थे तभी केहर सिंह, उसके बेटों दीपक और रितिक के साथ-साथ उनके अन्य साथियों ने गोलियां चलाईं जिसमें प्रशांत और सतेन्द्र घायल हो गए.



पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि दो पक्षों में कुत्ता खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक राहगीर प्रशांत की गोली लगने से मौत हो गई जबकि उसका चाचा सतेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली लगने से एक पक्ष के केहर सिंह की भी मौत हो गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ें:



बरेली में BJP विधायक के भाई के बारात घर से पकड़ा गया सेक्‍स रैकेट, जानें- कैसे तय होता था सौदा


उत्तर प्रदेश में बढ़ रही अपहरण की घटनाएं, डीजीपी ने जारी किए दिशा-निर्देश