ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। सूरजपुर के जुनपद गांव के पास दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस को मृतकों के शव पुलिस चौकी के पास मिले हैं। डबल मर्डर का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि मंगलवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के जुनपद गांव के पास बनी पुलिस चौकी के समीप दो अज्ञात युवक लहूलुहान अवस्था में पड़े हैं। पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर जांच की तो दोनों मृत पाए गए। शवों के पास से एक 315 बोर का तमंचा भी मिला है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि दोनों को कहीं से अगवा करके लाया गया है, तथा यहां पर गोली मारकर उनकी हत्या की गई है।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 26 से 28 वर्ष के बीच है। आसपास के क्षेत्रों में शव मिलने की सूचना वायरलेस सेट से दे दी गई है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।