Encounter in Jaunpur: यूपी के जौनपुर जिले में बड़ा एनकाउंटर हुआ है. पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को ढेर कर दिया है. दोनों बदमाशों पर कैश वैन के चालक की हत्या का आरोप है. लूट की कोशिश के दौरान बदमाशों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस की टीम को मिला इनामबदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराने वाली टीम को सम्मानित किया गया है. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये बतौर इनाम में दिए हैं.
एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की गोली से एक आरक्षी भी घायल हुआ है. पुलिस ने मौके से पिस्टल, तमंचा, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया है.
गोली मारकर हुई थी गार्ड की हत्याकैश वैन गार्ड की हत्या का मामला बक्शा थाना इलाके के धनियामऊ बाजार का है. पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया था कि धनियामऊ बाजार में इंडिया वन के एटीएम में दोपहर करीब तीन बजे नकदी वैन के साथ कर्मचारी रुपये भरने पहुंचे थे. जैसे ही वे वैन से नकदी लेकर एटीएम रूम में दाखिल हुए कि तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और गोली चलाने लगे.
उन्होंने बताया कि नकदी वैन के साथ चल रहे गार्ड राम अवध चौबे ने साहस दिखाते हुए बदमाशों पर गोली चला दी. इसके बाद बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: