बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. इसी सिलसिले में बुलंदशहर में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. ये मुठभेड़ स्याना इलाके में हुई है. मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए अपराधी कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे थे.
गोली लगने से घायल हुए बदमाश पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात हुए मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को पकड़ा गया. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दोनों बदमाश घायल भी हुए हैं. पुलिस ने कहा कि दोनों बदमाशों की पहचान हापुड़ जिला निवासी शाहनवाज कुरैशी और मुरादाबाद जिला निवासी विनोद के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि कुरैशी 25,000 रुपये का इनामी बदमाश है. उसके खिलाफ बुलंदशहर, मेरठ और अमरोहा में गैंगस्टर एक्ट के साथ-साथ लूट, हत्या आदि के मामले भी दर्ज हैं.
वहीं, विनोद तीन आपराधिक मामलों में वांछित था. पुलिस ने कहा कि उसने बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है जो उन्होंने पिछले शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 20 से चुराई थी.
तीन साल में मुठभेड़ में मारे गए 122 अपराधी उत्तर प्रदेश में पिछले करीब तीन साल के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 122 अपराधी मारे गए हैं जबकि 13 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने पीटीआई को बताया कि 20 मार्च 2017 से 10 जुलाई 2020 के बीच 6126 मुठभेड़ों में पुलिस ने 122 अपराधियों को मार गिराया जबकि, 13 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. प्रशांत कुमार ने बताया कि कुल 13361 अपराधी गिरफ्तार हुए जबकि 2296 अपराधी मुठभेड़ के दौरान में जख्मी हुए हैं. इन मुठभेड़ों में 909 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: