झांसी, एबीपी गंगा। झांसी जनपद के थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गोली मारकर फरार हो गए। जिसमें क्लीनर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि लुटेरे ड्राइवर से करीब 25000 रुपये लूट ले गए।


जानें पूरा मामला 


झांसी से कानपुर रोड जाने वाले हाईवे पर बीती रात चार बदमाशों ने सवारी बनकर ट्रक ड्र्राइवर और क्लीनर को गोली मार दी। लुटेरों ने हाईवे पर ही ड्र्राइवर  और क्लीनर को ट्रक से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने बम्हरौली के पास से लावारिस हालात में ट्रक को बरामद किया है, जबकि लुटेरों की तालश जारी है।


जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर नूर आलम और क्लीनर धरम सिंह को झांसी के थाना पूंछ इलाके में नेशनल बाइपास पर बदमाश गोली मारकर लावारिस हालत में फेंककर भाग गए।  इस घटना में क्लीनर धर्म सिंह निवासी कानपुर देहात की मौत हो गई जबकि ड्राइवर नूर आलम ने पुलिस को बताया कि बदमाश झांसी के मेडिकल कॉलेज से उसकी गाड़ी में बैठे थे। वह भुसावल से केले लेकर कानपुर जा रहा था। जालौन जिले की सीमा में घुसते ही उन्होंने घटना को अंजाम दिया और उसकी जेब से 25000 रुपये लेकर भाग गए। हैरान करने वाली बात यह है कि रात की घटना पुलिस को सुबह मालूम चली। जहां पर मृतक और घायल पड़े थे, वहां से 25 किलोमीटर दूर ट्रक को छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या चार थी।


इस घटना पर एसएसपी झांसी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि डायल 100 को सूचना मिली कि पूछ थाना क्षेत्र में सड़क के नीचे खाई में दो घायल पड़े हुए हैं। जब हम वहां पहुंचे तो उसमें से एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा घायल था। ये घटना कर शाम 6 बजे की है। दोनों भुसावल से केले लेकर कानपुर जा रहे थे।  मेडिकल कॉलेज पर चार लोग ट्रक में सवारी बनकर बैठे। जिला जालौन के कस्बा एट पहुंचे, फिर बदमाशों ने गाड़ी का यूटर्न करके झांसी की ओर मोड़ दिया और दोनों को गोली मार दी। बदमाश एक की जेब से ₹25000 लेकर फरार हो गए। मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।