Etawah News: इटावा (Etawah) के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दवाइयों से भरे ट्रक में अचानक से आग लग गई, जिसके बाद ट्रक जलकर पूरा खाक हो गया, अच्छी बात यह रही कि चालक परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली. चार किलो मीटर तक एक्सप्रेस वे की एक तरफ लेन पर जाम लगा रहा. पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया. एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि ट्रक दवाइयों से भरा हुआ था जो गुवाहाटी से जयपुर जा रहा था. तभी किन्हीं कारणों से इसमें आग लग गई और यह ट्रक जलकर राख हो गया 


बता दें कि रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे इटावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुरखा के पास चैनल नंबर 126 पर गुवाहाटी से जयपुर जा रहे दवाइयों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. हादसे के बाद चालक और कडंक्टर सुरक्षित हैं, पुलिस ने  हादसे के दौरान जो जाम लगा था उसे खुलवा दिया है. 



आग पर काबू पाया गया 
ट्रक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra-Lucknow Expressway) पर धू-धू कर जल गया. घटना की जानकारी जब यूपीडा टीम को मिली तब मुख्य अग्नि शमन अधिकारी तबारक हुसैन अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. दोनों ओर के वाहनों को जाने से रोका गया था. 


घटना स्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि ट्रक दवाइयों से भरा हुआ था जो गुवाहाटी से जयपुर जा रहा था. तभी किन्हीं कारणों से इसमें आग लग गई और यह ट्रक जलकर राख हो गया और आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है. चालक और कडंक्टर सुरक्षित हैं, पुलिस ने  हादसे के दौरान जो जाम लगा था उसे खुलवा दिया है. 


यह भी पढ़ें:- UP Politics: पीएम मोदी की कौन लेगा जगह? सीएम योगी या अमित शाह, जानिए- भूपेंद्र चौधरी ने क्या दिया जवाब