UP IPS Transfer List: उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियो का तबादला हुआ है.तबादले की हालिया सूची में गोरखपुर से गौतमबुद्धनगर तक के अफसरों का नाम शामिल है. अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज और राजधानी लखनऊ में भी अफसरों का ट्रांसफर हुआ है.

जिन अफसरों का तबादला हुआ है उसमें नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 लखनऊ, प्रशांत कुमार द्वितीय अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, केएस इमैन्युअल पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध संगठन,लखनऊ, उपेंद्र कुमार अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, रोहन पी. कनय पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीसी गोरखपुर, राजीव नारायण मिश्र को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर नवीन तैनातियां मिली हैं.

इसके साथ ही शिवहरि मीणा पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं, मुख्यालय, सत्येंद्र कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस मेरठ, राजेश कुमार सक्सेना पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ और विकास कुमार वैद्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक, उप निदेशक यूपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है.

विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को ट्रोल कर रहे लोगों के खिलाफ अखिलेश यादव ने खोला मोर्चा, कहा- ‘निंदनीय’ शब्द भी...

इसके साथ ही मोहित गुप्ता सचिव गृह, अजय कुमार साहनी पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, वैभव कृष्णा पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, अभिषेक सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, राज करन नैय्यर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, गौरव ग्रोवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, संजय कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, अनूप कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, बृजेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशांबी, धवल जयसवाल पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, सत्यजीत गुप्ता पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर, संदीप कुमार मीना पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर और लक्ष्मी निवासी मिश्रा को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर में नवीन तैनाती दी गई है. (विवेक राय के इनपुट के साथ)