चंदौली: अगर आप त्योहार में मंगलमय यात्रा करना चाहते हैं तो अपना टिकट (Ticket) बुक करा लें, नहीं तो त्योहार में मुसीबत में पड़ सकते हैं. लंबी दूरी की सभी गाड़ियों (Trains) में टिकट बुक हो चुका है. वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है, अब यात्रियों (Passengers) को फेस्टिवल स्पेशल (Festival Special) का ही सहारा है.


अगर आप अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी, व्यव्साय करते हैं, तो और दशहरा, दीपावली, और छठ पूजा में घर आना चाहते हैं तो सावधान और सजग हो जाये, क्योंकि पूना, सूरत, मुंबई और दिल्ली से आने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों में टिकट बुक हो गया और अभी से ही वेटिंग लिस्ट शुरू हो गयी है. कुछ दिन बाद वेटिंग में भी टिकट नहीं मिल पाएगा. जल्द ही इन ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पायेगा, जिन ट्रेनों में WL शुरू हो गया है.


लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट


आपको बतातें चलें कि, बिहार में छठ पूजा बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है और बाहर नौकरी पेशा में रहने वाले लोग दीपावली में घर आते हैं, छठ पूजा करके ही वापस जाते हैं. जिन लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट शुरू हो गयी है, उसमें प्रमुख रूप से 02149 पुणे - पटना स्पेशल, 02141 LTT टर्मिनल से दानापुर स्पेशल, 09148 सूरत - भागलपुर स्पेशल और 02802 दिल्ली - पूरी पुरषोत्तम स्पेशल ट्रेनों में अभी से ही वेटिंग लिस्ट शुरू हो गयी है. ऐसे में उन लोगों को सावधान व सचेत हो जाना चाहिए जिनको दीपावली, और छठ पूजा में घर आना है.


फेस्टिवल स्पेशन ट्रेन का सहारा 


पंडित दीनदयाल स्टेशन के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर (C.R.S ) का कहना है कि, लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी से ही वेटिंग लिस्ट शुरू हो गया है, अब फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चले तो उस ट्रेन में अपना आरक्षण करा कर सुरक्षित यात्रा करें. 



ये भी पढ़ें.


Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा- 'डबल इंजन के दोनों ड्राइवर भाग गये हैं'