Lalitpur road accident: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसौरा गांव के नजदीक मंगलवार को एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक बस पलट गई, जिससे बस में सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 28 अन्य यात्री घायल हो गए. इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.
मोटरसाईकिल सवार को बचाने में पलट गई बसललितपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गिरिजेश कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मसौरा गांव के नजदीक मंगलवार शाम करीब सवा छह बजे एक बस मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे बस में सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी और इसमें 28 यात्री घायल हो गए.
बढ़ सकती है मृतको की संख्यापुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि चिकित्सकों ने सुखवती (72), रजनीश (25), लखनलाल (55) और रघुवर(25) को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है. उधर, घटनास्थल पर क्रेन बुलाकर बस को निकलवाया गया. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.
हादसे पर सीएम योगी ने किया है शोक व्यक्तइस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. योगी ने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित कर दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-
Bareilly News: स्मैक तस्कर दंपति के मकान और दुकान पर चला बुलडोजर, छह करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त