- बीजेपी संसदीय दल की आज बैठक है। बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को मीटिंग में उपस्थित रहने को कहा है। बैठक संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग सुबह 9.30 बजे होगी। इससे पहले 9 जुलाई को हुई संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा करने का निर्देश दिया था। संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को नए निर्देश थे। उन्होंने सांसदों को गांधी जयंती से लेकर पटेल जयंती यानि कि 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा करने को कहा था।
- कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी आज पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक करेंगी। बैठक में पार्टी की रणनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। सुबह 10.15 बजे संसद भवन परिसर में होगी।

- आम बजट में सड़क परिवहन मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर लोकसभा में चल रही चर्चा का आज सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जवाब देंगे। उसके बाद आज कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हो जाएगी। प्रश्नकाल अन्य मंत्रालयों के अलावा गृहमंत्रालय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
- राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सपा सांसद नीरज शेखर आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वह दोपहर 12.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात के बाद नीरज ने इस्तीफा दिया है। इस बार वे यूपी की बलिया से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट नहीं दिया। सूत्रों की मानें तो नीरज शेखर और अखिलेश यादव के बीच पिछले कुछ महीनों से बातचीत बंद है। वे पूर्व प्रधान मंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं।
- कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे से पैदा हालात पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इस्तीफा देने वाले 15 विधायकों की मांग है कि कोर्ट स्पीकर को उनके इस्तीफे स्वीकार करने का निर्देश दे। विधायकों का कहना है कि स्पीकर इस मामले में जानबूझकर देरी कर रहे हैं। सदन का विश्वास खो चुकी कांग्रेस-जेडीएस सरकार को बचाने के लिए विधायकों को अयोग्य करार देने का डर दिखाया जा रहा है। पिछले हफ्ते कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। कोर्ट ने साफ किया था कि फिलहाल न इस्तीफे पर फैसला लिया जाएगा, न विधायकों को सदस्यता अयोग्य ठहराया जाएगा।
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़े दो मुकदमों में स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट का फैसला आएगा। मामला 20 साल पहले महराजगंज में पुलिस कांस्टेबल सत्य प्रकाश की हत्या से जुड़ा हुआ है। इसमें एक एफआईआर सीएम योगी के खिलाफ दर्ज हुई थी, जबकि दूसरी खुद सीएम योगी ने दर्ज कराई थी। सीबीसीआईडी इन मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी है। कोर्ट में उसे चुनौती दी गई है। आज सिर्फ स्पेशल कोर्ट के क्षेत्राधिकार पर फैसला आना है कि उसे सुनवाई का अधिकार है या नहीं।

- कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में आज सूरत की कोर्ट में पेश होना है। सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी एच कपाड़िया ने पिछली सुनवाई के दौरान राहुल को आज कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था। सूरत की कोर्ट बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी की शिकायत पर सुनवाई कर रही है जिन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल ने लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान दिये अपने बयान से पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया है। हालांकि जानकारी के मुताबिक राहुल आज कोर्ट में पेश नहीं होंगे।
- मुंबई में खुले नालों में गिरने से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। सोमवार को धारावी में नाले में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है। मृतक बच्चे का नाम अमित मुन्नालाल जैसवाल है। यह नाला, मीठी नदी में मिलता है उस जगह यह बच्चा केकड़ा पकड़ने गया था। धारावी का राजीव गांधी नगर का नाला यह मुंबई का एक बड़ा नाला है। पिछले 5 दिन में इस तरह की मौत का यह तीसरा मामला है।
- इस बार चंद्र ग्रहण के कारण गुरु दर्शन शाम तक ही होगा तो बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्तों को इंतजार करना होगा। चंद्र ग्रहण 16 की रात 1.31 बजे लग रहा है जो 17 की भोर 4.30 बजे खत्म होगा। इससे बाबा की आरती दो घंटे विलंब से शुरू होगी और जलाभिषेक भी आरती के बाद ही संभव हो सकेगा। सूतक लगने के चलते गुरुपूर्णिमा पर दर्शन भी शाम चार बजे तक ही हो सकेगा। घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती का समय भी आयोजकों ने चंद्र ग्रहण के लिए बदल दिया है।मंगलवार को आरती होगी दोपहर तीन बजे। बता दें कि इस साल का पहला चंदग्रहण 16 जुलाई की रात 1.31 बजे लग रहा है, जो 17 जुलाई की भोर 4.30 बजे खत्म होगा। जिसके चलते आज शाम 4 बजे के करीब सूतक लगने पर वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या सहित देश प्रदेश के सभी मंदिरों के कपाट बंद होंगे।

- आज देशभर में गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाएगा। गुरु पूर्णिमा/व्यास पूर्णिमा/ मुड़िया पूनों आषाढ़ मास की पूर्णिमा को कहा जाता है। इस दिन गोवर्धन पर्वत की लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं। बंगाली साधु सिर मुंडाकर परिक्रमा करते हैं, क्योंकि आज के दिन सनातन गोस्वामी का तिरोभाव हुआ था। ब्रज में इसे 'मुड़िया पूनों' कहा जाता है। आज का दिन गुरु–पूजा का दिन होता है। हिन्दू परम्परा के अनुसार गुरु पूर्णिमा गुरु के प्रति सिर छुकाकर उनके प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है।
ABP GANGA TOP 10 : गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण एक दिन पड़ने का असर समेत पढ़ें 16 जुलाई की बड़ी खबरें
ABP Ganga | 16 Jul 2019 06:22 AM (IST)