Kanpur News: प्रदेश सरकार की तमाम महत्वकांक्षी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए आज विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) के अवसर पर जिला मुख्यालय कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर 100 से अधिक ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए टूल किट (Tool Kit) उपलब्ध कराई गई. जिसमें शिल्पकार हलवाई, सिलाई, बुनाई व अन्य तरीके के कार्यों को सम्मिलित कर लोगों को अपना खुद का काम करने की प्रेरणा देते हुए जिलाधिकारी परिसर में जनपद से बुलाए गए लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार रोजगार से संबंधित सामान उपलब्ध कराया गया. यह वह लोग थे जिन्होंने किसी न किसी विधा में ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भर बनने की और कदम बढ़ाए हैं.


100 लोगों को दी गई टूल किट


ऐसे लोगों का चयन करके जनपद में करीब 100 से अधिक लोगों को बुलाया गया और उन्हें उनके रोजगार से संबंधित टूल किट उपलब्ध कराई गई. अपने रोजगार से संबंधित हर व्यक्ति की अपनी अलग अलग मांग और जरूरत थी, जिस को ध्यान में रखते हुए किसी को लोन की आवश्यकता थी तो उसे लोन उपलब्ध कराया गया, किसी को सिलाई बुनाई करके अपने व्यापार अपने कारोबार को बढ़ाना था तो, उसे सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई. ऐसे ही तमाम लोग आज जनपद में लाभान्वित हुए.


आत्म निर्भर बनाने का प्रयास 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन के अवसर और विश्वकर्मा जयंती के चलते प्रदेश सरकार के निर्देश पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला स्तर पर प्रयास किए गए. कलेक्ट्रेट सभागार में आए हुए 100 से अधिक ग्रामीणों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन सुनाया गया, जिसे लोगों ने बड़े ही रुचि के साथ सुना जिसके बाद संबोधन के समाप्ति के बाद जिला अधिकारी जितेन प्रताप सिंह व सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला की अगुवाई में इस कार्यक्रम को शुरू किया गया जिसमें सभी लाभांवित व ट्रेनिंग के पश्चात जरूरत अनुसार टूल किट प्रदान की गई, जिससे लाभान्वित काफी उत्साह में थे और सरकार की इस योजना को सराह भी रहे थे, सरकार की इस योजना से हुनर को एक नई पहचान मिल रही थी, जिससे लोग खासे उत्साह भी थे और उन में आत्मनिर्भर होने की उम्मीद ही जग रही थी.



ये भी पढ़ें.


Rain in Raebareli: 24 घंटे की बारिश से सई नदी का जलस्तर बढ़ा, दहशत में लोग, प्रशासन अलर्ट