टाइगर श्रॉफ बने इस ब्रांड के एम्बेसडर, कही ये बड़ी बात
komalg | 13 Sep 2019 07:12 PM (IST)
बॉलीवुड के टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म बागी 3 और वॉर में दिखाई देंगे। वहीं टाइगर श्रॉफ जापान की फुटवियर कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर बने। जल्द ही वो एसिक्स के टीवी एड में आएंगे नजर।
मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के बागी टाइगर श्रॉफ जापान के फुटवियर ब्रांड एसिक्स के टीवी एड में दिखने वाले है। आपको बता दे, ये फुटवियर कंपनी भारत में स्पोर्टस्टाइल और एथलेबिंग में अपना प्रमोशन कर रही है। टाइगर श्रॉफ का कहना है कि, एसिक्स हमेशा मेरे साथ रहा है चाहे वो जिम हो या छुट्टियों के दौरान या घूमते वक्त, मेरे साथ यह ब्रांड हमेशा रहा है। ये ब्रांड मेरे फैशन और फिटनेस के साथ बिल्कुल परफेक्ट बैठता है। मैं इस एसोसिएशन का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहता हूं, जहां हम ज्यादा से ज्याद लोगों को 'मूव' करने और इसे खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे। एसिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत खुराना ने इस एसोसिएशन पर बात करते हुए कहा, एक ब्रांड के रूप में हम भारत के सबसे होनहार और बहुमुखी अभिनेता टाइगर श्रॉफ को इस एसिक्स के ब्रांड एम्बेसडर बनाने में काफी खुश है। टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने का हमारा अनुभव काफी अच्छा रहा और हम सब काफी खुश है। टाइगर श्रॉफ एक यूथ आइकॉन होने के अलावा फिट बने रहने और स्टाइलिश रहने में काफी जुनूनी है।