ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, ये ठग लोगों को नोटों को दोगुना करने का लालच देकर नकली नोट थमा देते थे. पुलिस ने इन ठगों के पास से करीब साढ़े 13 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इसके अलावा करीब 5 हजार रुपये असली मुद्रा भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं. ग्रेटर नोएडा में यह गैंग काफी दिनों से सक्रिय था और लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही थी.
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण, राजेश व रवि आम लोगों को लालच में फंसाकर उनके साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. ग्रेटर नोएडा की जेवर पुलिस ने इस ठगी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. दरअसल, यह गैंग आम लोगों को फोन मिलाकर उनको उनकी रकम दोगुनी करने का लालच देता था. बात होने के बाद ये लोगों को किस जगह मिलने बुलाते थे. अपने झांसे में आये लोगों मुलाकात के दौरान उसे विश्वास दिलाने के लिए ये पहले ही कुछ असली नोट उन लोगों को दे दिया करते थे. फिर ये ठग लोगों से असली नोट ले लेते थे और उसकी जगह उन्हें असली दिखने वाले नकली नोट थमा दिया करते थे. इसके बाद वे जल्द से जल्द पैसे थैले में रखने की बात कहकर वहां से निकल जाते थे. लोगो को ठगी का अहसास तब होता था जब वो उन रुपयों को लेकर कहीं जाते थे.
ठगी की लगातार शिकायत मिलने में बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई. मंगलवार को जेवर पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को नोएडा कट से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:
अनलॉक में रेवेन्यू के साथ-साथ कैसे बढ़े कोरोना के मामले, पढ़ें ये रिपोर्ट