लखनऊ. यूपी में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रही है. लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. तिलक गर्ल्स हॉस्टल में तीन छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. विश्विद्यालय प्रशासन ने खुद इसकी पुष्टि की है. बता दें कि इससे पहले प्रशासन सिर्फ एक छात्रा के कोरोना संक्रमित होने की ही पुष्टि कर रहा था. हालांकि अब एबीपी की खबर पर मुहर लगाई है.
करीब 50 छात्राएं हॉस्टल में हैं गौरतलब है कि इस समय हॉस्टल में लगभग 50 छात्राएं रह रही हैं. फिलहाल एक ही हॉस्टल परिसर में कोविड और नॉन कोविड छात्राएं रह रही हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमित छात्राओं की संख्या में इजाफा हो सकता है.
तीनों छात्राओं को आइसोलेट किया गया कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद तीनों छात्राओं को हॉस्टल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, बाकी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय में मंथन शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि बाकी छात्राओं की निगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें घर भेजा जा सकता है. इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही लखनऊ जिला प्रशासन को हालात से अवगत कराएगा.
ये भी पढ़ें: