मेरठ, बलराम पांडेय: मेरठ में गुरुवार को बदमाशों और पुलिस के बीच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन मुठभेड़ हुई. इस कार्रवाई में पुलिस ने इनामी बदमाशों सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है. सबसे अहम मुठभेड़ की बात करें, तो मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कैश वैन से लूट के प्रयास की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान एसओजी और मवाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.



पहली मुठभेड़

बदमाशों और पुलिस के बीच हुई ये मुठभेड़ मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र की नहर पटरी पर हुई, जहां लूट की वारदात की साजिश रचने और मुख्य आरोपी सचिन व टीटू को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लग गई. पुलिस ने सचिन समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम पहले से घोषित था. आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में इन लोगों का अच्छा खासा रिकॉर्ड भी है. इनके कब्जे से एक बाइक और हथियार भी बरामद हुए हैं.


आपको बता दें कि मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र में दिनदहाड़े इन्हीं बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर कैश वैन से ₹2000000 लूटने की कोशिश की थी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने गार्ड को गोली मार दी थी. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सके. इस घटना के बाद से एसओजी की टीम इन बदमाशों के पीछे लगी थी. जिसके बाद गुरुवार को ये बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. वहीं, घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों  की तलाश में जुटी है.



दूसरी मुठभेड़

इसके अलावा गुरुवार सुबह पल्लवपुरम थाना पुलिस और बदमाशो के बीच एक और मुठभेड़ हुई. जिसमें जैद नाम के बदमाश को पुलिस ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. जैद के दो साथी फरार होने में कामयाब रहे. बताया जाता है कि ये बदमाश हाइवे पर ट्रकों को रोककर उनसे लूटपाट करते थे.



तीसरी मुठभेड़

तीसरी मुठभेड़ मेरठ के नौचंदी थाना इलाके के नौचंदी ग्राउंड में हुई, जिसमें पुलिस ने चैकिंग के दौरान शहज़ाद नाम के बदमाश को रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया. बदमाश शहजाद चोरी के मामले में वांछित चल रहा था.




यह भी पढ़ें: