जालौन. यूपी के जालौन में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इसके अलावा हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी और कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था. इस हादसे के बाद बाइक सवार भाग निकला. मामले में पुलिस ने बाइक के नंबर से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ये हादसा जालौन कोतवाली क्षेत्र ग्राम मड़ोरी मोड़ का है. 26 वर्षीय जितेंद्र अपनी 55 वर्षीय मां उर्मिला और 40 वर्षीय अनंतराम के साथ विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. जालौन-औरैया मार्ग पर मडोरी मोड़ के लिए मुड़ने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग उछलकर दूर जा गिरे, जिससे वे घायल हो गए.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उर्मिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल जितेन्द्र व अनंतराम को झांसी मेडिकल कॉलेज और कानपुर रेफर किया, लेकिन दोनों की रास्ते मे ही मौत हो गयी. एक ही परिवार में तीन लोगों मौतों की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: