मुजफ्फरनगर: कृषि कानून के विरोध में जहां एक ओर दिल्ली में किसान आंदोलन जोर पकड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पश्चिम उत्तर प्रदेश में पंचायतों का दौर शुरू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों को व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में भी सामने आने लगे हैं. पहला मामला उस समय सामने आया, जब शनिवार रात बुढ़ाना विधानसभा से बीजेपी विधायक उमेश मलिक को उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉलिंग कर जान से मारने की धमकी दी गई. फोन पर धमकी मिलने के बाद बीजेपी विधायक ने आनन-फानन में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन पर एफ आईआर दर्ज कराई.
विधायक और मंत्री को मिली धमकी
पुलिस ने विधायक की तहरीर पर अज्ञात नंबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सर्विलांस के माध्यम से कॉलर की जांच की, जिसने विधायक के फोन पर आने वाली कॉल को सर्विलांस किया गया. पुलिस के मुताबिक यह फोन पाकिस्तान के नंबर से आई है. बीजेपी विधायक को धमकी मिलने के महज कुछ घंटे बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल को भी व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस ने राज्यमंत्री के घर पहुंच कर जहां सुरक्षा के इंतजाम किए. पुलिस के मुताबिक राज्य मंत्री को धमकी देने वाली कॉल भी पाकिस्तान से की गई थी, इसे आईडेंटिफाई किया जा रहा है. एसपी सिटी मुजफ्फरनगर अर्पित विजय वर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक को एक व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिस पर शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है.
राज्यमंत्री को मिली धमकी
राज्य मंत्री को धमकी देने का मामला भी सामने आया है, उसकी भी जांच की जा रही है. सर्विलांस टीम अज्ञात फोन को सर्विलांस कर रही है, जल्दी ही सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया जाएगा कि, धमकी देने वाला कौन है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन जिस तरह से किसान संगठन भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल पंचायतों का दौर शुरू हो गया है, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों को किसानों का डर तो नहीं सता रहा है, जिसके चलते एक के बाद एक भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
इस मामले में जब हमने भाजपा विधायक उमेश मलिक और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल से बात करने की कोशिश की तो उनका कहना है कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है और उन्होंने पुलिस में अज्ञात कॉलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कैमरे पर दोनों जन प्रतिनिधि कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
UP: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार को घेरा, कहा-किसानों की आवाज दबाई जा रही है