अलीगढ़, एबीपी गंगा: फीरोजाबाद में गिरफ्तार एक शातिर पेशी पर अलीगढ़ लाते समय मडराक में एचएडी पैसेंजर ट्रेन से कूदकर भाग गया। इससे रेलवे पुलिस में खलबली मच गई। अभियुक्त के साथ आ रहे आरपीएफ के दो सिपाहियों को निलंबित करने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पेशी के लिए कोर्ट में आ रहा था बदमाश
टूंडला में सिग्नल व तार चोरी में आरपीएफ ने राजू निवासी जाटव बस्ती रसूलपुर फीरोजाबाद को गिरफ्तार किया था। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल शिवचरन और कांस्टेबल रणवीर उसे बुधवार को अलीगढ़ रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए ट्रेन से ला रहे थे। दोपहर के वक्त जब ट्रेन मडराक में रुकी, तभी राजू सिपाहियों के चंगुल से छूटकर भाग निकला।
अफसरों में मची खलबली
चोर के फरार होने की खबर मिलते ही अफसरों के होश उड़ गए। चोर की तलाश में हाथरस, मडराक, अलीगढ़ में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। मामले में सख्त कदम उठाते हुए अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।