Bollywood फिल्मों के साथ-साथ डिजिटल पलेटफॉर्म पर भी 2020 का धमाकेदार आगाज होने वाला है। साल के पहले महीने से ही लोगों के पास फिल्मों और वेबसीरीज के बहुत से विकल्प होंगे। बीते कुछ सालों में डिजिटल प्लेटफॉर्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इसीलिए हर बड़ा सितारा इस प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहा है। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको ऐसी ही कुछ शानदार वेबसीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे साल 2020 की तूफानी शुरुआत होने वाली है।
नए साल की शुरुआत Netflix, Ghost stories से करने जा रहा है। लस्ट स्टोरीज जैसी कामयाब सीरीज के बाद निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar), जोया अख्तर (Zoya Akhtar), दिबाकर बेनर्जी (Dibakar Banerjee) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) एक बार फिर से घोस्ट स्टोरीज के जरिए दर्शकों का दिल दहलाने आ रही है। इस सीरीज में चारों निर्देशक अपनी एक-एक कहानी को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस सीरीज में बॉलीवुड की न्यू बी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), मृणाल ठाकुर, सुरेखा सीकरी, शोभिता धूलिपाला जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखाई देंगे।
10 जनवरी को Netflix पर 'Jamtara - Sabka Number Aayega' सीरीज दस्तक देगी जो झारखंड के छोटे से शहर जामताड़ा की कहानी है। इस सीरीज की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। जिसमें कुछ लड़के पैसों के लिए लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं। इस सीरीज में अमित सियाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अक्ष परदसनी, आदर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार और अंशुमान पुष्कर ने लीड रोल निभाया है।
अब बात करते हैं Amazon Prime Video की सीरीज 'The Forgotten Army' जिसे अब तक की सबसे बड़ी ओटीटी सीरीज माना जा रहा है। इस सीरीज को काफी बड़े बजट पर शूट किया गया है। इसे इंडियन फोर्स पर बेस्ड ये वेब सीरीज हमारे देश के सैनिकों बहादुरी को उजागर करेगी। इस सीरीज में सनी कौशल और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका निभा रहे है और बॉलीवुड के मशहूर निर्माता कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। ये सीरीज 24 जनवरी को रिलीज होगी।
Code M नाम की सीरीज जो ZEE5 और ALTBalaji साथ मिलकर बना रहे हैं। जिसकी कहानी भारतीय सेना की वकील मोनिका मेहरा के आस-पास घूमती है। इस सीरीज में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर लीड रोल में नजर आएंगे।