आलिया भट्ट समेत ये बॉलीवुड स्टार नहीं डाल पाए वोट, जानें वजह
ABP Ganga | 29 Apr 2019 04:57 PM (IST)
देशभर में आज चौथे चरण की वोटिंग चल रही है। 11 अप्रैल से शुरू हुए चुनावों में जहां आपको पूरा देश अपना वोट डालता दिखेगा, वहीं बॉलीवुड के कुछ सितारे वोट डालते हुए नहीं दिखाई देंगे।
एबीपी गंगा, लोकसभा चुनाव का आज चौथे चरण का मतदान है। कई बार आपने टीवी विज्ञापनों में या फिर फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का प्रचार स्टार्स के द्वारा करते हुए देखा होगा, लेकिन यह बेहद अजीब है कि जिसका प्रचार कर रहे हैं उसी के लिए वोट नहीं कर सकते हैं। इस मतदान के तहत महाराष्ट्र की 17 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। तो चलिए हम आपको बताते है की बॉलीवुड के कौन-कौन से सितारें वोटिंग नहीं कर सकते।
आलिया भट्ट
आपको बता दे आलिया भट्ट के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है। उनकी मां सोनी राजदान बर्मिंघम से हैं और उनके पास ब्रिटिश की नागरिकता है। यही कारण है कि आलिया के पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट और नागरिकता है।
कल्कि कोचलीन
एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन पुदुचेरी की रहने वाली है। उनके माता-पिता फ्रेंच नागरिक हैं। कल्कि कोचली ने अपना बचपन तमिलनाडु में बिताया है। उनकी नागरिकता फ्रांस की है, जिसकी वजह से वह वोट दे पाएंगी।
जैकलीन फर्नांडीज
जैसे की आप सब को पता है जैकलीन फर्नांडीज लगभग मिस श्री लंका रह चुकी हैं। आपको बता दे जैकलीन फर्नांडीज भारत में मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए आई थी और उसके बाद फिल्मों में एंट्री मारी तो उनका किस्मत का सिक्का चमकता हुआ दिखा। लेकिन इन सब के बाद भी उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है।
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला के दादा विश्वेश्वर प्रसाद कोईराला नेपाल के 22 वे प्रधानमंत्री रहे और उनके पिता प्रकाश कोइराला नेपाल के केबिनेट मंत्री हैं इसलिए एक्ट्रेस के पास नेपाल की नागरिता है। इसलिए वह वोट नहीं डाल सकती।
सनी लियोनी
बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी का जन्म कनाडा में हुआ था और उनका सिटिजनशिप कनाडियन-अमेरिकन है। भारत की नागरिकता ना होने की वजह से वोटिंग लिस्ट से उनका नाम गायब है।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ का जन्म होंग कोंग में हुआ था। वो दुनिया के कई देशों में रही हैं, लेकिन उनके पास भी पासपोर्ट ब्रिटेन का है। जिसकी वजह से वह वोट नहीं डाल पाती है।
नरगिस फखरी
रॉकस्टार जैसी हिट फिल्म देने वाली एक्ट्रेस नरगिस फखरी पाकिस्तानी मूल की है लेकिन उनके पास अमेरिकी नागरिकता है। वह भारत में मतदान नहीं कर सकती है।